सड़क दुर्घटना में एनटीपीसी मजदूर की मौत
कहलगांव. महेशामंुडा गांव के एक मजदूर जो एनटीपीसी में मजदूरी किया करता था की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार महेशामंुडा गांव के मन्नी कुमार मंडल अपने पशुओं के चारे के लिये पुआल लाने बाराहाट की ओर जा रहा था. रास्ते में ही वह अपनी मोटरसाइकिल से असंतुलित हो गया और गिर […]
कहलगांव. महेशामंुडा गांव के एक मजदूर जो एनटीपीसी में मजदूरी किया करता था की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार महेशामंुडा गांव के मन्नी कुमार मंडल अपने पशुओं के चारे के लिये पुआल लाने बाराहाट की ओर जा रहा था. रास्ते में ही वह अपनी मोटरसाइकिल से असंतुलित हो गया और गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया. सिया के आसपास के ग्रामीण उसे टेम्पों में चढ़ाकर इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.