जदयू ने प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

तसवीर है वरीय संवाददाता, भागलपुरजदयू प्रदेश राज्य कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य सुमन यादव के नेतृत्व में रविवार को स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध किया गया. पूर्व प्रदेश सचिव संजय साह ने कहा कि काले धन को वापस लाने का वादा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने किया था पर अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:02 PM

तसवीर है वरीय संवाददाता, भागलपुरजदयू प्रदेश राज्य कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य सुमन यादव के नेतृत्व में रविवार को स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध किया गया. पूर्व प्रदेश सचिव संजय साह ने कहा कि काले धन को वापस लाने का वादा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने किया था पर अब तक ऐसा नहीं हो सका. साथ ही यह भी कहा था कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 से 20 लाख रुपये जमा कराये जायेंगे. लेकिन छह माह हो चुके हैं पर मोदी सरकार के काले धन के मुद्दे अभी भी पूर्व की तरह ही हैं. इसके लिए मोदी को जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रीता सिंह, शमीम रिजवी, अमरदीप, डॉ राकेश रोशन साह, राजकुमार यादव, नीरज साह, रिंटू सिंह, रानी भारती, कुंती देवी, श्याम कुमार, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, शीला देवी, मोहम्मद सरफराज, मोती खान, कुमार संतोष, प्रवीण कुमार, मोहम्मद मेराज खान, मनीष कुमार, महेश साह, सावन सिंह, अभिषेक, प्रिंस, हिमांशु शेखर सिंह, चंदन खत्री समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version