शहर को तीन घंटे मिली 30 मेगावाट बिजली, संकट गहराया
-सुलतानगंज ट्रांसमिशन रूट से मंगायी 30 मेगावाट- सुबह 11.30 बजे आधा घंटा के लिए शहर से आउट रही बिजली संवाददाता, भागलपुर एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड तक जाने वाली संचरण लाइन ( एक लाख 32 हजार वोल्ट) के मेंटेनेंस को लेकर शहर में रविवार को करीब तीन घंटे बिजली संकट गहराया रहा. सुबह 11.20 बजे […]
-सुलतानगंज ट्रांसमिशन रूट से मंगायी 30 मेगावाट- सुबह 11.30 बजे आधा घंटा के लिए शहर से आउट रही बिजली संवाददाता, भागलपुर एनटीपीसी, कहलगांव से सबौर ग्रिड तक जाने वाली संचरण लाइन ( एक लाख 32 हजार वोल्ट) के मेंटेनेंस को लेकर शहर में रविवार को करीब तीन घंटे बिजली संकट गहराया रहा. सुबह 11.20 बजे करीब आधा घंटा के लिए शहर की बिजली बंद हो गयी. सुलतानगंज ट्रांसमिशन रूट से बिजली मंगायी गयी, लेकिन 30 मेगावाट से ज्यादा बिजली नहीं मिल सकी. इसमें ही रोटेशन पर शहर को आपूर्ति कर मेंटेन किया गया. आवंटन कम रहने से शहर में हर क्षेत्र में बिजली आती-जाती रही. बिजली संकट गहराया रहा. मेंटेनेंस का काम जब पूरा हो गया, तो अपराह्न करीब दो बजे एनटीपीसी और सबौर रूट से शहर को बिजली मिलने लगी और आपूर्ति सामान्य हो सकी.