आज सुबह व शाम रहेगा कोहरा
प्रतिनिधिसबौर : ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दो दिनों से सुबह शाम कोहरा छाया रहता है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भागलपुर व उसके आसपास अधिकतम तापमान 25.1 और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस एवं आर्द्रता 91 प्रतिशत मापी गयी. इस दौरान 2.1 किलोमीटर प्रति घंटा […]
प्रतिनिधिसबौर : ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. दो दिनों से सुबह शाम कोहरा छाया रहता है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भागलपुर व उसके आसपास अधिकतम तापमान 25.1 और न्यूनतम 10.2 डिग्री सेल्सियस एवं आर्द्रता 91 प्रतिशत मापी गयी. इस दौरान 2.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी हवा चल रही थीं. बीएयू के मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. सुबह व शाम कोहरा छाया रहेगा. बुधवार से आसमान साफ रहेगा. फिलहाल घटते बढ़ते ठंड के बीच लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.