बंद करायेंगे, तो मिशन कैसे पूरा होगा
ध्यानार्थ : टीएमबीयू तोड़फोड़ का जोड़…………………………..भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि अगर छात्र इस तरह विश्वविद्यालय को बंद कराते रहेंगे, तो मिशन कैसे पूरा होगा. विश्वविद्यालय को हर मामले में सुंदर स्वरूप देने के एक मिशन पर विवि प्रशासन काम कर रहा है. इसमें न केवल विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों […]
ध्यानार्थ : टीएमबीयू तोड़फोड़ का जोड़…………………………..भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि अगर छात्र इस तरह विश्वविद्यालय को बंद कराते रहेंगे, तो मिशन कैसे पूरा होगा. विश्वविद्यालय को हर मामले में सुंदर स्वरूप देने के एक मिशन पर विवि प्रशासन काम कर रहा है. इसमें न केवल विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों, बल्कि छात्रों के योगदान की भी बड़ी जरूरत है. छात्रों की समस्या को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन फिक्रमंद है. किसी बात को लेकर उन्हें समस्या दिखती है, तो बताएं. लेकिन बंद न करें. इससे सारा कामकाज ही प्रभावित हो जाता है.