नवगछिया के प्रमुख को नहीं मिलेगा भत्ता
मुख्य संवाददाताभागलपुर. नवगछिया के प्रमुख मानकेश्वर सिंह को 12 अगस्त 2009 से 20 अगस्त 2010 की जेल अवधि के दौरान का सिर्फ मासिक भत्ता ही मिलेगा. पंचायतीराज विभाग के निदेशक दीपक आनंद ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जेल अवधि में न तो उन्होंने कोई बैठक की, न ही कोई […]
मुख्य संवाददाताभागलपुर. नवगछिया के प्रमुख मानकेश्वर सिंह को 12 अगस्त 2009 से 20 अगस्त 2010 की जेल अवधि के दौरान का सिर्फ मासिक भत्ता ही मिलेगा. पंचायतीराज विभाग के निदेशक दीपक आनंद ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जेल अवधि में न तो उन्होंने कोई बैठक की, न ही कोई यात्रा. इस कारण इस अवधि में उन्हें कोई दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं मिलेगा.