17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स जागरूकता के लिए छात्राओं ने निकाली रैली

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति (एड्स) व लेप्रा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों […]

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति (एड्स) व लेप्रा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में समाप्त हुई. रैली के बाद स्कूल में एड्स जागरूकता को लेकर कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. रैली का नेतृत्व सफाली युवा क्लब के अध्यक्ष प्रो डॉ फारुक अली ने किया. रैली में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान अशरफी, लेप्रा सोसाइटी के प्रबंधक अमर सिंह, आइसीटीसी कौंसलर सुब्रो मालाकार, अस्पताल प्रबंधक राजू प्रधान एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका शामिल थे. इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के एआरटी सेंटर से भी जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली डीएम आवास तक जा कर वापस लौटी. रैली को एसएमओ डॉ विजय कृष्णा, एमओ डॉ मोनिका रानी व विश्वसा सामुदायिक सहायता केंद्र विहान प्रोजेक्ट के परियोजना समन्वयक शशांक सुमित ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें