नहीं फेंका जायेगा रास्ते किनारे कचरा
संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से सोमवार को रास्ते किनारे मैला फेंकने की छपी खबर को देख कर नगर निगम ने गंभीरता से लिया. स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद ने सफाईकर्मी व इससे जुड़े अन्य कर्मचारी को फटकार लगायी. कर्मचारियों ने ऐसे कार्य को नहीं दोहराने की बात कही. महेश प्रसाद ने कहा शीघ्र ही जेल रोड […]
संवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से सोमवार को रास्ते किनारे मैला फेंकने की छपी खबर को देख कर नगर निगम ने गंभीरता से लिया. स्वास्थ्य प्रभारी महेश प्रसाद ने सफाईकर्मी व इससे जुड़े अन्य कर्मचारी को फटकार लगायी. कर्मचारियों ने ऐसे कार्य को नहीं दोहराने की बात कही. महेश प्रसाद ने कहा शीघ्र ही जेल रोड के समीप मिट्टी भर कर कूड़े को ढंक दिया जायेगा, ताकि इसकी बदबू से राहगीर परेशान न हो.