भागलपुर: इशाकचक का चर्चित सोनाली दास हत्याकांड में एसएसपी विवेक कुमार ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश इशाकचक पुलिस को दिया है. इस मामले में सोनाली की मां प्रतिमा दास ने अपूर्व दास, उनकी पत्नी विद्या दास, वार्ड पार्षद दिनेश तांती और अशोक कुमार सिंह को आरोपी बनाया था. एसएसपी ने अपूर्व दास और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.
जबकि बाकी दो आरोपी वार्ड पार्षद दिनेश और अशोक के खिलाफ जांच का निर्देश दिया है. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गत दिनों सोनाली की मां प्रतिमा दास एसएसपी से भी मिली थी. घटना डेढ़ साल पुराना है. इस मामले में इशाकचक थाने में सोनाली की मौत पर यूडी केस दर्ज किया गया था.
कहा गया था सोनाली ने आत्महत्या कर ली है. वह इशाकचक में अपने चाचा अपूर्व दास के घर पर रहती थी. बाद में सोनाली की मां प्रतिमा को पता चला कि सोनाली के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसकी हत्या कर दी गयी है. तब प्रतिमा दास ने कोर्ट में उक्त आरोपियों के खिलाफ नालसीवाद दायर किया. उस नालसीवाद के आधार पर इशाकचक थाने में सोनाली के साथ दुष्कर्म और हत्या किये जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज हुई. प्रतिमा दास का कहना है कि आरोपियों ने डॉक्टर से मिल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बदलवा दिया है. रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. पोस्टमार्टम के बाद जब लाश को प्रतिमा दास अपने घर मुंगेर ले गयी तो वहां उसके अंत: वस्त्र में खून का निशान देखा. इसके बाद पता चला कि सोनाली के साथ कुकर्म हुआ है.