भागलपुर में तीन- तीन नगर आयुक्त!
भागलपुर: भागलपुर नगर निगम संभवत: राज्य का पहला नगर निगम है, जहां तीन- तीन नगर आयुक्त हैं. मौजूदा नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को तो निगम अपनी वेबसाइट पर नगर आयुक्त मान भी नहीं रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]
भागलपुर: भागलपुर नगर निगम संभवत: राज्य का पहला नगर निगम है, जहां तीन- तीन नगर आयुक्त हैं. मौजूदा नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को तो निगम अपनी वेबसाइट पर नगर आयुक्त मान भी नहीं रहा है.
निगम की एक साइट पर तारिणी दास नगर आयुक्त हैं, तो दूसरे पर रमेश प्रसाद रंजन. मौजूदा नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के पहले रमेश प्रसाद रंजन यहां के नगर आयुक्त हुआ करते थे और उनके पहले तारिणी दास. श्री दास सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं. कामकाज में लेटलतीफी व लापवाही तो जगजाहिर है, लेकिन अपनी वेबसाइट को भी अपडेट करने में विभाग महीनों पीछे है.