स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन पांच से

मिशन एडमिशनफोटो : मिशन एडमिशन को लोगो और किसी बच्चे की फोटोवरीय संवाददाता, भागलपुरस्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों के एडमिशन के दिन बहुत नजदीक आ चुके हैं. अधिकतर स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है. सीबीएसइ व आइसीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर नामांकन की सूचना लग चुकी है. कहीं नर्सरी में नामांकन होना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 6:02 PM

मिशन एडमिशनफोटो : मिशन एडमिशन को लोगो और किसी बच्चे की फोटोवरीय संवाददाता, भागलपुरस्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों के एडमिशन के दिन बहुत नजदीक आ चुके हैं. अधिकतर स्कूलों ने तैयारी पूरी कर ली है. सीबीएसइ व आइसीएसइ से मान्यताप्राप्त स्कूलों में नोटिस बोर्ड पर नामांकन की सूचना लग चुकी है. कहीं नर्सरी में नामांकन होना है, तो कहीं एलकेजी में. नामांकन के दौरान बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी है. नवयुग विद्यालय जनवरी में आवेदन लेगा. एसकेपी विद्या विहार में पांच दिसंबर से आवेदन जमा होगा. सेंट जोसफ स्कूल में 22 व 23 दिसंबर को आवेदन प्रपत्र मिलेगा. माउंट असीसि स्कूल में 13 व 14 दिसंबर को अभिभावकों को आवेदन प्रपत्र मिलेगा. आनंद राम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में 15 दिसंबर से आवेदन जमा होगा. सेंट टेरेसा स्कूल में जनवरी के पहले सप्ताह से आवेदन होगा. होली फैमिली स्कूल में 15 से 17 दिसंबर तक आवेदन लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version