गुल्ला टूटने से स्टेशन चौक पर लगा जाम
कहलगांव. कहलगांव के स्टेशन चौक पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक छर्री लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे यहां जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयीं. इसके कारण पार्क चौक पर भी जाम लग गया. देर शाम नो-इंट्री टूटने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गयी. वाहनों […]
कहलगांव. कहलगांव के स्टेशन चौक पर मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक छर्री लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे यहां जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयीं. इसके कारण पार्क चौक पर भी जाम लग गया. देर शाम नो-इंट्री टूटने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गयी. वाहनों का रेला चलने लगा, जिससे लंबे समय तक जाम लग गया. इधर बीच सड़क पर खराब पड़े ट्रक को उसका चालक व खलासी ठीक कराने का कोई प्रयास नहीं कर रहा था. काफी देर बाद ट्रैफिक पुलिस के आने पर गाडि़यों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू तो हुआ, लेकिन जाम की स्थिति बनी रही. बीपी वर्मा कॉलेज में टेस्ट परीक्षा आठ से कहलगांव. बीपी वर्मा इंटर महाविद्यालय में टेस्ट परीक्षा आठ दिसंबर से होगी. इसके बाद सभी संकायों के 2013-15 सत्र की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जायेंगे. यह जानकारी प्राचार्य सीताराम मंडल ने दी.