14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम से की मारपीट

फोटो – गिरफ्तार 02कैप्शन – गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिसअर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 07 की घटनाधमकी मामले की तहकीकात करने गयी थी पुलिस टीमदूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम के साथ की गाली-गलौजपुलिस जान बचा कर भागीप्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 07 में […]

फोटो – गिरफ्तार 02कैप्शन – गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिसअर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 07 की घटनाधमकी मामले की तहकीकात करने गयी थी पुलिस टीमदूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम के साथ की गाली-गलौजपुलिस जान बचा कर भागीप्रतिनिधि, घैलाढ़थाना क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 07 में मंगलवार को मामले की जांच करने गयी पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने जम कर मारपीट की. गांव के शिवनंदन राम के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच करनेगयी पुलिस टीम में एसआइ राम बहादुर पासवान के साथ रिजर्व गार्ड हवलदार अजय कुमार, सचेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार भगत, चौकीदार अनिल पासवान व स्थानीय जीप चालक मनीष कुमार थे. ग्रामीणों से पूछताछ करने के दौरान दूसरे पक्ष के अरुण राम उत्तेजित हो गये व पुलिस के साथ गाली-गलौज करने लगे तथा परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया व मारपीट की. पूरे परिवार को जान से मारने की दी थी धमकीथाना क्षेत्र के अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 07 के शिवनंदन राम ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही अरुण राम व निरंजन कुमार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस बाबत जब स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच करने घटना स्थल पर पहुंची तो अरुण राम ने अपने समर्थकों के साथ हाथ में डंडा व फरसा लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. किसी तरह पुलिस वहां से निकली. थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि सात नामजद के अलावा 15-20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें