24 घंटे में नहीं मिली डॉल्फिन क ी मौत की जानकारी

– अप्रैल से डॉल्फिन सुरक्षा के लिए नहीं है डॉल्फिन ट्रेकर वरीय संवाददाता भागलपुर : सोमवार को राघोपुर बहतरा गंगा किनारे एक मृत डॉल्फिन को वन विभाग ने बरामद किया था. इसका पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने किया था पर 24 घंटे बाद भी रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी. रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

– अप्रैल से डॉल्फिन सुरक्षा के लिए नहीं है डॉल्फिन ट्रेकर वरीय संवाददाता भागलपुर : सोमवार को राघोपुर बहतरा गंगा किनारे एक मृत डॉल्फिन को वन विभाग ने बरामद किया था. इसका पोस्टमार्टम पशुपालन विभाग के चिकित्सकों ने किया था पर 24 घंटे बाद भी रिपोर्ट जारी नहीं हो सकी. रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा कहा गया था कि मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर देंगे. लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल सकी. वहां के पदाधिकारी से बात की गयी है तो उन्होंने बुधवार को रिपोर्ट देने की बात कही है. इधर जानकारी है कि जिला में फिलहाल एक भी डॉल्फिन ट्रेकर नहीं हैं. जबकि मार्च 2013 तक आठ डॉल्फिन ट्रेकर को जिला के विभिन्न गंगा घाटों पर लगाया गया था. पर अप्रैल 14 के बाद डॉल्फिन की निगरानी के लिए एक भी कर्मचारी कार्यरत नहीं हैं. अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास इसके लिए किसी तरह का बजट ही विभाग से नहीं मिला है. इसी वजह से सभी ट्रैकरों को हटा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version