अजीत शर्मा ने नगर विकास योजना की सूची सौंपी
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं से संबंधित दूसरी सूची जिला पदाधिकारी को सौंपी. इसके अंतर्गत उन्होंने शहर के प्रमुख बाजार में हाइटेक शौचालय, हाइ मास्ट लाइट, सैंडिस कंपाउंड में उद्यान, जिम व स्टेडियम का जीर्णोद्धार आदि करने की अनुशंसा की है. शहर […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री नगर विकास योजना के अंतर्गत नागरिक सुविधाओं से संबंधित दूसरी सूची जिला पदाधिकारी को सौंपी. इसके अंतर्गत उन्होंने शहर के प्रमुख बाजार में हाइटेक शौचालय, हाइ मास्ट लाइट, सैंडिस कंपाउंड में उद्यान, जिम व स्टेडियम का जीर्णोद्धार आदि करने की अनुशंसा की है. शहर में जनता की सुविधाओं को ध्यान में रख कर प्याऊ का निर्माण की भी अनुशंसा उन्होंने की है. इससे पूर्व उन्होंने नवंबर माह में भी इस योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की अनुशंसा की है. इसके अलावा विधायक श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने बाइपास के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग की थी. 17 नवंबर को ही श्री गडकरी ने पत्र से उन्हें सूचित किया कि इसको लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.