चोरबैय को हरा कर भरको ने जमाया कब्जा
अमरपुर . क्षेत्र के भरको गांव में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भरको की टीम ने चौरबे को हराया. मंगलवार को भरको मैदान में भरको व चोरबे के बीच मैच खेला गया था जिसमें भरको के कप्तान सुमित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवर में आठ विकेट […]
अमरपुर . क्षेत्र के भरको गांव में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन भरको की टीम ने चौरबे को हराया. मंगलवार को भरको मैदान में भरको व चोरबे के बीच मैच खेला गया था जिसमें भरको के कप्तान सुमित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रनों की पारी खेला. जिसमें चंदन ने चार छक्के व छह चौके की मदद से 75 रनों की पारी खेली. जवाब में खेलने उतरी चोरबे की टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी. भरको की टीम ने यह मैच पंद्रह रन व दो विकेट से जीता. मैच का सफल संचालन संजीव कुमार यादव के द्वारा किया गया.