चोरी गया लाखों का केबल बरामद
कहलगांव. नारायणपुर गांव स्कूल के पास खेत में भारी मात्रा में एनटीपीसी से चोरी की गयी केबुल बरामद. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ एवं कहलगांव पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर सुभाष मंडल एवं शिवनाथ मंडल के जोते हुए खेत से 36 पीस केबुल तांबा वाली पाया गया. प्रत्येक पीस की लंबाई करीब 30 से […]
कहलगांव. नारायणपुर गांव स्कूल के पास खेत में भारी मात्रा में एनटीपीसी से चोरी की गयी केबुल बरामद. गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ एवं कहलगांव पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर सुभाष मंडल एवं शिवनाथ मंडल के जोते हुए खेत से 36 पीस केबुल तांबा वाली पाया गया. प्रत्येक पीस की लंबाई करीब 30 से 35 फीट बताया गया. सीआइएसएफ द्वारा 20-25 लेवर से जमीन में गड़े केबुल को उखाड़ा गया एवं ट्रैक्टर में तोड़ कर लाया गया. केबुल के खोज में स्कावर डाग की भी सुविधा ली जा रही थी. डाग द्वारा चोरों का शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार लाखों रुपये का केबुल बताया गया. सीआइएसएफ द्वारा पुलिस केस करने की तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि खेत में पहले धान की बुआई की गयी थी. धान के बुआयी के पहले ही खेत में केबुल को गाड़ा गया था. खेत की जुताई कर बुनाई के क्रम में केबुल के अवशेष कुछ दिखाई पड़ा जिसे सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर खोजबीन की गयी. छिले हुए केबुल से तांबा के तार भी मिलने की सूचना है. अभियान देर रात तक चला.