सबौर से नवगछिया तक रहा जाम
– सबौर तिलकामांझी मार्ग पर भी रुक-रुक कर लगता रहा जाम प्रतिनिधिसबौर : सबौर तिलकामांझी मार्ग पर भी मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. डीपीएस, माउंट कार्मेल, माउंट एसीसी जैसे कई स्कूलों के वाहन जाम में फंसे थे. जाम में बरात की कई गाडि़यां भी फंसी थी. नवगछिया से प्रियांशु 11 बजे रात में […]
– सबौर तिलकामांझी मार्ग पर भी रुक-रुक कर लगता रहा जाम प्रतिनिधिसबौर : सबौर तिलकामांझी मार्ग पर भी मंगलवार को दिन भर जाम लगा रहा. डीपीएस, माउंट कार्मेल, माउंट एसीसी जैसे कई स्कूलों के वाहन जाम में फंसे थे. जाम में बरात की कई गाडि़यां भी फंसी थी. नवगछिया से प्रियांशु 11 बजे रात में घर से निकले थे, लेकिन पुल तक पहुंचते पहुंचते जाम में उनकी गाड़ी बुरी तरह फंस गयी. आखिर वह पैदल ही जीरोमाइल तक पहुुंचे. उसने बताया कि किसी तरह चार बजे सुबह बरात लेकर पहुंचे.