दो वर्ष बाद समस्तीपुर के चिकित्सक ने दिया योगदान
वरीय संवाददाता भागलपुर : दो वर्ष बाद समस्तीपुर के चिकित्सक डॉ रति रमण झा ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान दिया. जानकारी के अनुसार 2012 में समस्तीपुर से डॉ झा का स्थानांतरण रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था पर वे योगदान देने के बाद से ही अस्पताल नहीं आ रहे थे. इसके […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : दो वर्ष बाद समस्तीपुर के चिकित्सक डॉ रति रमण झा ने मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान दिया. जानकारी के अनुसार 2012 में समस्तीपुर से डॉ झा का स्थानांतरण रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था पर वे योगदान देने के बाद से ही अस्पताल नहीं आ रहे थे. इसके लिए तत्कालीन सीएस डॉ उदय शंकर चौधरी के कार्यकाल में कई बार पत्राचार किया गया था पर उन्होंने योगदान नहीं किया था. सीएस डॉ शोभा सिन्हा ने बताया कि पांच वर्ष के अंदर अगर कोई चिकित्सक योगदान देने आयेंगे तो उन्हें एक बार मौका दिया जाता है. अब उनकी पोस्टिंग रंगरा पीएचसी की जायेगी.