भागलपुर में भी विवादित रहा था राजेश का कार्यकाल
– तत्कालीन आइजी ने एसएसपी राजेश के कार्य-कलापों पर उठाया था सवालसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर में भी तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार का कार्यकाल विवादित रहा था. तत्कालीन जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने एसएसपी राजेश के कार्य-कलापों पर कई बार सवाल उठाया और विभाग को लिखा था. आइजी के कई निर्देशों का एसएसपी स्तर से पालन नहीं […]
– तत्कालीन आइजी ने एसएसपी राजेश के कार्य-कलापों पर उठाया था सवालसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर में भी तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार का कार्यकाल विवादित रहा था. तत्कालीन जोनल आइजी जितेंद्र कुमार ने एसएसपी राजेश के कार्य-कलापों पर कई बार सवाल उठाया और विभाग को लिखा था. आइजी के कई निर्देशों का एसएसपी स्तर से पालन नहीं होता था. ओम बाबा हत्याकांड, सोना लूटकांड जैसे चर्चित कांडों में तत्कालीन एसएसपी राजेश की भूमिका को लेकर आइजी ने तल्ख टिप्पणी की थी. यही वजह है कि 2006 के एक पुराने मामले में जिला पुलिस की सुस्ती को देख आइजी ने दिवेश हत्याकांड में दो आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया था. भले ही बाद यह कांड सीआइडी जांच में चला गया था.