सुबोध की बरामदगी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम

भागलपुर: उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष मंच की बैठक मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय कुमार मोदी की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एपीपी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह की बरामदगी 24 घंटे के अंदर पुलिस नहीं करती है, तो संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:22 AM

भागलपुर: उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष मंच की बैठक मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता संजय कुमार मोदी की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि एपीपी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह की बरामदगी 24 घंटे के अंदर पुलिस नहीं करती है, तो संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.

संगठन के अध्यक्ष श्री मोदी ने बताया कि चार दिन पूर्व में ही युवक का अपहरण हो गया. पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. अपहरण मामले में दस लोगों का नाम आया है. लेकिन पुलिस उनलोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

मोदी ने बताया कि इसे लेकर बुधवार को कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक होगी. इसके अलावा चार दिसंबर को जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता न्यायालय के कार्य से अपने को अलग रखेंगे. विधिज्ञ संघ के स्टेशनरी का काउंटर भी बंद रहेगा. बैठक में अधिवक्ता अरुणाभ शेखर, नागेंद्र शर्मा, आशीष कुमार, सुनील मंडल, रामनाथ गुप्ता, मो इम्तियाज,राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version