profilePicture

बेवजह विरोध का डट कर करें सामना : वीसी

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि बेवजह विरोध प्रदर्शन हो, तो काम न छोड़ें. उसका डट कर सामना करें. एकजुट होकर कार्य करें.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 3:24 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में मंगलवार को कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि बेवजह विरोध प्रदर्शन हो, तो काम न छोड़ें. उसका डट कर सामना करें. एकजुट होकर कार्य करें.

हमलोगों का कर्तव्य है कि अपना कार्य अवश्य करें. किसी के बंद कराने पर काम बंद नहीं करें. छात्रों की समस्या पर निरंतर काम करते रहते हैं. बिना वजह समस्या पैदा करनेवालों का विरोध करें. विवि की कार्य संस्कृति को बेहतर बनाएं. विवि प्रशासन आपके साथ है. कर्मचारियों की ओर से रंजीत, शंभु सिंह, अभिमन्यु शाही, अनिरुद्ध दास ने विचार रखा. विभिन्न विभागों की समस्याओं से अवगत कराया. परीक्षा विभाग से संबंधित समस्या से भी अवगत कराया. कर्मचारियों ने विश्वास दिलाया कि हर समय विवि की बेहतरी के लिए कार्य करते रहेंगे, लेकिन एकजुटता की आवश्यकता है.

डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार व कुलसचिव डॉ गुलाम मुस्तफा ने अपील किया कि विवि में सहयोग करें. हाल में हुई घटनाओं पर भी चिंता जतायी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि कर्मचारी मेहनती नहीं है. जरूरत है एकजुटता की. डॉ इकबाल अहमद ने मंच संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन मथुरा दुबे ने किया. मौके पर कॉलेज निरीक्षक डॉ आशुतोष प्रसाद व डॉ मणिंद्र सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version