अखिल भारतीय किसान महासभा का धरना
कहलगांव. अनुमंडल परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने एकदिवसीय धरना दिया. नेतृत्व महेश प्रसाद यादव ने किया. महेश प्रसाद यादव ने कहा देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून है. संजय मंडल ने भी संबोधित किया. धरना के बाद महासभा के एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी की […]
कहलगांव. अनुमंडल परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने एकदिवसीय धरना दिया. नेतृत्व महेश प्रसाद यादव ने किया. महेश प्रसाद यादव ने कहा देश में अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग कानून है. संजय मंडल ने भी संबोधित किया. धरना के बाद महासभा के एक छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी की अनुपस्थिति में डीसीएलआर को पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. मांगों में डी बंधोपाध्याय की रिपोर्ट लागू करने, प्रत्येक पंचायत में केय केंद्र खोलने, बंद पड़े नलकूप एवं जर्जर नहरों को दुरुस्त कर सिंचाई का ठोस प्रबंध करने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने, खाद्य सुरक्षा कानून को सख्ती से लागू करने आदि शामिल हैं. ारना पर जिला कमेटी सदस्य शिव कुमार सिंह, एपवा नेता आशा देवी, सीताराम दास व वासुदेव दास, शंभू मंडल, बैकंुठ मंडल, महेश दास, नीरो मंडल, डबलू मंडल, दीप नारायण यादव, विजय यादव आदि शामिल थे. पार्ट वन की परीक्षा में एक निष्कासितकहलगांव. एसएसवी कॉलेज में बीए पार्ट-वन की प्रथम पाली की परीक्षा में सबौर कॉलेज की एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.