एमसीआइ के निरीक्षण की होगी वीडियोग्राफी
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमसीआइ के निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी होगी. एमबीबीएस की 50 सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज का निरीक्षण होना है. इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर से तैयारी में लगा हुआ है. टीम किसी भी दिन आ सकती है. एमसीआइ ने निर्देश दिया है कि जब भी […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमसीआइ के निरीक्षण के दौरान वीडियोग्राफी होगी. एमबीबीएस की 50 सीट बढ़ाने को लेकर कॉलेज का निरीक्षण होना है. इसे लेकर कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर से तैयारी में लगा हुआ है. टीम किसी भी दिन आ सकती है. एमसीआइ ने निर्देश दिया है कि जब भी उनके इंस्पेक्टर कॉलेज का निरीक्षण करेंगे उसकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करायी जायेगी. यह भी निर्देश दिया है कि डॉक्टरों द्वारा जमा किये गये फॉर्म की पैकिंग ठीक से करने के बाद ही दिल्ली स्थित कार्यालय में भेजना है. इस बार के निरीक्षण में बहुत ही गंभीरता से हर चीजों को बारीकी से देखा जायेगा. प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि टीम कभी भी आ सकती है. हमलोग अपने स्तर से तैयारी में लगे हुए हैं.