भागलपुर जिला सीनियर व यूथ वॉलीबॉल टीम घोषित

फोटो आशुतोष :संवाददाता,भागलपुर. पटना में सात से 10 दिसंबर तक होने वाले सीनियर बिहार राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिला सीनियर टीम घोषित कर दी गयी है. यह जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मृत्युंजय नारायण सिंह ने दी. पुरुष वर्ग : मृणाल किशोर, आलोक मिश्रा, शुभम कुमार, सरगम कुमार, अनीष कुमार, गुलशन कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 8:02 PM

फोटो आशुतोष :संवाददाता,भागलपुर. पटना में सात से 10 दिसंबर तक होने वाले सीनियर बिहार राज्य वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए भागलपुर जिला सीनियर टीम घोषित कर दी गयी है. यह जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव मृत्युंजय नारायण सिंह ने दी. पुरुष वर्ग : मृणाल किशोर, आलोक मिश्रा, शुभम कुमार, सरगम कुमार, अनीष कुमार, गुलशन कुमार, कुणाल भारत, साकेत कुमार, धीरज कुमार, इंद्रजीत कुमार, सन्नी कुमार व अमित कुमार. महिला वर्ग – मनीषा रानी, प्राची कपूर, प्रियांशु भारती, साध्वी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंदा कुमारी, कनकलता कुमारी, प्रियंका कुमारी द्वितीय, रोमा कुमारी, आरती कुमारी, आरती कुमारी द्वितीय व अनीषा कुमारी है. बेगूसराय में 9-11 जनवरी तक होने वाले यूथ स्टेट वॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गयी है. बालक वर्ग – शुभम, अनीस, सरगम, कुणाल, सन्नी, सोनू, इंद्रजीत, अमित, गुलशन, विकास, दीपक, धीरज कुमार हैं. बालिका वर्ग – साध्वी, प्रियांशु, प्रियंका, प्रियंका द्वितीय, चंदा, कनकलता, आरती, आरती द्वितीय, अंतिमा, जिम्मी, तंबी भारती हैं. बुधवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में वॉलीबॉल चयन प्रतियोगिता हुई. मौके अजय राय, नील कमल राय, संदीप कुमार, पंपेश कुमार, मुरारी कुमार, शैलेश कुमार, विनय सिंह, पीयूष कुमार, सर्वेश कुमार, एसएन पोद्दार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version