कोर्ट फी स्टांप बेचने की अनुमति मिले
भागलपुर . जिला नोटरी संघ के महासचिव मुकुंद मुरारी दास ने नोटरी विभाग में पत्र भेज कर कहलगांव में कोर्ट फी स्टांप उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कहलगांव न्यायालय में कोर्ट फी स्टांप की बिक्री नहीं होने के कारण लाखों रुपये का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है. इससे लोगों […]
भागलपुर . जिला नोटरी संघ के महासचिव मुकुंद मुरारी दास ने नोटरी विभाग में पत्र भेज कर कहलगांव में कोर्ट फी स्टांप उपलब्ध कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कहलगांव न्यायालय में कोर्ट फी स्टांप की बिक्री नहीं होने के कारण लाखों रुपये का नुकसान सरकार को उठाना पड़ रहा है. इससे लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. कोर्ट फी स्टांप लोगों के लिए आये दिन की जरूरत है. सरकार से मांग की है कि अविलंब कहलगांव में कोर्ट फी स्टांप बेचने की अनुमति दी जाये. इस संबंध में भी जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया है.