सड़क निर्माण में बाधक नहीं बनेगा मनरेगा का पौधा

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त को लिखा पत्रमुख्य संवाददाता,भागलपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही सड़कों के निर्माण में मनरेगा के तहत लगाये गये पौधे बाधक नहीं बनेंगे. सड़क निर्माण के लिए पौधे को काटा भी नहीं जायेगा.ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने सभी उपविकास आयुक्त को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी उप विकास आयुक्त को लिखा पत्रमुख्य संवाददाता,भागलपुर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही सड़कों के निर्माण में मनरेगा के तहत लगाये गये पौधे बाधक नहीं बनेंगे. सड़क निर्माण के लिए पौधे को काटा भी नहीं जायेगा.ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एसएम राजू ने सभी उपविकास आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि सड़क निर्माण के लिए पौधे को किसी भी हाल में नहीं काटा जाये. पत्र में श्री राजू ने कहा है कि पौधरोपण तथा उसके रखरखाव पर पंचायत की राशि खर्च हो चुकी है अत: यह प्रयास करना होगा कि खर्च बेकार न जाये. सड़क निर्माण की जद में कहीं पौधा आ रहा है, तो उसे जड़ से उखाड़ दूसरी जगह लगाने का निर्देश दिया गया है. उस पौधे की तब तक देखभाल की जाये जब तक वह स्थापित नहीं हो जाये. इसमें आनेवाला खर्च सड़क निर्माण करनेवाली एजेंसी करेगी. पत्र में यह भी लिखा है कि जहां ऐसी स्थिति उत्पन्न हो पौधरोपण के पहले संबंधित विभाग से उसकी अनुमति ले ली जाये.

Next Article

Exit mobile version