अधिवक्ता दिवस पर रोपा रुद्राक्ष का पौधा

संवाददाता, भागलपुरराजेंद्र जयंती सह अधिवक्ता दिवस पर बुधवार को बूढ़ानाथ मंदिर समीप मां मशानी काली परिसर में रुद्राक्ष पौधा का रोपण किया गया. यूको बैंक के अंचल प्रबंधक अश्विनी कुमार गर्ग एवं अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह ने पौधा रोपा. श्री सिंह ने बताया रुद्राक्ष का पौधा प्रकृति का मानव के लिए अनमोल उपहार है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 9:02 PM

संवाददाता, भागलपुरराजेंद्र जयंती सह अधिवक्ता दिवस पर बुधवार को बूढ़ानाथ मंदिर समीप मां मशानी काली परिसर में रुद्राक्ष पौधा का रोपण किया गया. यूको बैंक के अंचल प्रबंधक अश्विनी कुमार गर्ग एवं अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह ने पौधा रोपा. श्री सिंह ने बताया रुद्राक्ष का पौधा प्रकृति का मानव के लिए अनमोल उपहार है, जो नकारात्मक ऊर्जा को हटा कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है. इससे पहले बासुकीनाथ धाम और गीता घाट पहाड़ी, शाहकुंड में भी पौधा लगाया गया था. उन्हें रुद्राक्ष का पौधा लगाने की प्रेरणा महामंडलेश्वर से मिली है. इस मौके पर रजनीश झा, गणेश सिंह, राजीव कुमार, देवेंद्र वर्मा, मुनिलाल, मुकेश, पिंकु साह, अजय कुमार, रवि, मनीष, पंकज, नरेश यादव, अरविंद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version