छात्रा बनी ‘मर्दानी’, मनचले को जम कर धुना
तसवीर : सुरेंद्र – दीपप्रभा सिनेमा के पास छात्रा ने मनचले युवक को जम कर पीटासंवाददाता, भागलपुर दीप प्रभा सिनेमा हॉल के पास बुधवार शाम को पीजी की एक शोध छात्रा ने राह चलते एक मनचले को जम कर धुना. छात्रा ने लात-घंूसे से मनचले को सरेराह पीटा. छात्रा यह रूप देख आसपास के लोग […]
तसवीर : सुरेंद्र – दीपप्रभा सिनेमा के पास छात्रा ने मनचले युवक को जम कर पीटासंवाददाता, भागलपुर दीप प्रभा सिनेमा हॉल के पास बुधवार शाम को पीजी की एक शोध छात्रा ने राह चलते एक मनचले को जम कर धुना. छात्रा ने लात-घंूसे से मनचले को सरेराह पीटा. छात्रा यह रूप देख आसपास के लोग भी उसके समर्थन में आ गये. इसके बाद मनचले की शामत आ गयी. उसे लाठी-डंडा से भी पीटा गया. छात्रा के मुताबिक, मनचला उसके साथ छेड़खानी कर रहा था. मनचले की पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया गया. मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. बताया जाता है कि छात्रा सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी मनचले ने उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा के हो-हल्ला करते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और मनचला पकड़ गया. उसके बाद उसकी धुनाई हो गयी.