बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के लिये निकाली कलश यात्रा

पीरपैंती. प्रखंड के तड़वा चौक स्थित ऐतिहासिक बजरंगबली मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला, युवती, बच्चियां व पुरुष शामिल हुए. महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शिव मंदिर के पास स्थित शिव गंगा से जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

पीरपैंती. प्रखंड के तड़वा चौक स्थित ऐतिहासिक बजरंगबली मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बजरंगबली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए बुधवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला, युवती, बच्चियां व पुरुष शामिल हुए. महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शिव मंदिर के पास स्थित शिव गंगा से जल भरा. मल्लिकपुर, दुलदुलिया, तड़वा आदि गांवों का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहंुचे. यहां पंडित मनोज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा-अर्चना करायी. मुख्य यजमान सह मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाले समाजसेवी परशुराम सिंह, प्रमोद मंडल, दीपनारायण चौधरी आदि ने भी पूजा-अर्चना की. कलश यात्रा में बजरंगबली कमेटी के दिलीप कुमार मंडल, जयहिंद मंडल, राजाराम केशरी, विद्यासागर मंडल, रामाकांत मंडल, रंजीत मंडल, कैलाश मंडल, मुरारी मंडल, राजाराम मंडल, प्रकाश मंडल, जनार्दन मंडल, अभिमन्यु सिंह, निर्मल मंडल, वेबी देवी आदि शामिल थे. आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को बजरंगबली की प्रतिमा की पुन: प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अखंड रामधुन संकीर्तण, मासिक रामायण पाठ कराने की तैयारी की गयी है. पीरपैंती स्टेशन हुआ रोशनी से जगमगपीरपैंती. पीरपैंती स्टेशन परिसर सहित प्लेटफॉर्म पर बुधवार को एलइडी लाइट लगायी गयी, जिससे अंधेरे में डूबे रहने वाला पीरपैंती स्टेशन जगमग कर रहा था. स्टेशन को रोशनी से नहाये देख यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की. हालांकि स्टेशन के बाहर लगायी गयी हाइमास्ट लाइट सिर्फ एक दिन ही जली. स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से इसे ठीक कराने की मांग की है. स्टेशन प्रबंधक ए कुमार ने बताया कि अभी 20 एलइडी लाइट ही लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version