गोराडीह के समस्याओं के लिए रालोसपा करेगी आंदोलन
मुख्य संवाददाता,भागलपुर. जिले के गोराडीह प्रखंड की जनसमस्याओं के निदान के लिए रालोसपा आंदोलन करेगी. रालोसपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने गोराडीह प्रखंड के मीरनचक, सारथ, भरोखर, सोनूडीह, गढोतिया, चकदरिया, गंगटी व कुरुडीह आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों का बुधवार व मंगलवार को दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याओं को […]
मुख्य संवाददाता,भागलपुर. जिले के गोराडीह प्रखंड की जनसमस्याओं के निदान के लिए रालोसपा आंदोलन करेगी. रालोसपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सिंह ने गोराडीह प्रखंड के मीरनचक, सारथ, भरोखर, सोनूडीह, गढोतिया, चकदरिया, गंगटी व कुरुडीह आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों का बुधवार व मंगलवार को दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसे दूर करने का आश्वासन दिया. पार्टी इस क्षेत्र में अपने संगठन को और मजबूत बनायेगी. रालोसपा नेता श्री सिंह ने बताया कि गांवों में आवागमन की बड़ी समस्या है. कई गांवों तक पहुंचना अभी भी टेढ़ी खीर है. सारथ में पेयजल बड़ी समस्या है. यहां जलापूर्ति योजना सफेद हाथी बन कर रह गयी है. सड़क बन रही है, लेकिन नदी में पुल नहीं बन रहा है. सिंचाई किसानों के लिए बड़ी समस्या है. स्वास्थ्य सेवाओं का भी बूरा हाल है. रालोसपा नेता ने कहा कि संबंधित विभागों से समस्याओं के निदान के लिए अनुरोध किया जायेगा.स्थिति नहीं सुधरी, तो जनांदोलन छेड़ा जायेगा.