गायब चार युवती बरामद, दो हिरासत में
मामला मानव तस्करी का पुलिस ने कहा : हो रही पूछताछ प्रतिनिधि, किशनगंजभारत-नेपाल सीमा के पास स्थित दिघलबैंक प्रखंड के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र सिंघीमारी पंचायत के पलसा और चट्टान टोला से चार युवती मंगलवर की शाम को गायब हो गयी. लड़की की खोजबीन में ग्रामीण जुट गये और बुधवार को पुलिस ने एक महिला, एक […]
मामला मानव तस्करी का पुलिस ने कहा : हो रही पूछताछ प्रतिनिधि, किशनगंजभारत-नेपाल सीमा के पास स्थित दिघलबैंक प्रखंड के कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र सिंघीमारी पंचायत के पलसा और चट्टान टोला से चार युवती मंगलवर की शाम को गायब हो गयी. लड़की की खोजबीन में ग्रामीण जुट गये और बुधवार को पुलिस ने एक महिला, एक पुरुष दलाल के साथ गायब चार युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस हिरासत में लिये गये पुरुष एक हाइ प्रोफाइल परिवार से बताये जाते हैं. इस संबंध में टाउन डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि अभी पूछताछ की जारी है. पूछताछ के बाद ही जानकारी दी जा सकती है. लड़की को दिल्ली ले जाता है जलालसिंघमारी पंचायत के पलसा गांव से तीन और चट्टान टोला से एक लड़की गत मंगलवार को गायब हो गयी थी. परिजनों एवं ग्रामीणों की खोजबीन के बाद कुछ लोगों ने बताया कि नेपाल की जसमीता हांसदा पिता सूरज हांसदा के साथ लड़कियों को देखा गया है. ग्रामीणों ने जसमीता को खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद जसमीता को ग्रामीणों ने उसके पुरुष मित्र के साथ पकड़ लिया. पूछताछ के बात जसमीता की निशानदेही पर तीन लड़कियों को बरामद कर लिया गया. एक लड़की दिघलबैंक के जलाल नामक व्यक्ति के पास होने की बात बतायी जाती है. ग्रामीणों की मानें तो जसमीता ने बताया कि उसका काम केवल लड़की को जलाल के पास पहुंचा देना है. लड़की को ले जलाल दिल्ली चला जाता है. इसके बाद जलाल लड़की को कहां भेजता है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. जसीमता एक झोलाछाप डॉक्टर के पास नर्स का काम करती है.