एक्टू नेता आज जायेंगे पटना
-केंद्रीय ट्रेड यूनियन का प्रतिरोध दिवस कलसवंाददाता, भागलपुरपांच दिसंबर को एक्टू समेत सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से पटना में होने वाले प्रतिरोध दिवस को लेकर गुरुवार को भागलपुर से एक्टू नेता पटना जायेंगे. उक्त जानकारी जिला कमेटी सचिव मुकेश मुक्त ने दी. मुकेश मुक्त ने बताया पटना समेत विभिन्न राज्यों की राजधानी में […]
-केंद्रीय ट्रेड यूनियन का प्रतिरोध दिवस कलसवंाददाता, भागलपुरपांच दिसंबर को एक्टू समेत सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन की ओर से पटना में होने वाले प्रतिरोध दिवस को लेकर गुरुवार को भागलपुर से एक्टू नेता पटना जायेंगे. उक्त जानकारी जिला कमेटी सचिव मुकेश मुक्त ने दी. मुकेश मुक्त ने बताया पटना समेत विभिन्न राज्यों की राजधानी में प्रदर्शन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में महंगाई, बेरोजगारी, श्रम कानून में संशोधन बंद करना, न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये मासिक, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने की मांग है. इसे लेकर वाहन प्रचार अभियान मुकेश मुक्त, मो चांद, प्रवीण पंकज, लूटन तांती, सुशील रजक, जगदीश तांती आदि ने चलाया.