अतिक्रमण: 12 से आठ फीट की हुई शहर की सड़क
फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. नतीजतन शहर की 12 फीट की सड़क घट कर आठ फीट हो गयी है. इसके अलावा लोगों के द्वारा गलत ढंग से सड़क पर गाड़ी लगाना है. अतिक्रमण से लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल पाती है. तिलकामांझी चौक पर सड़क को ही […]
फोटो सुरेंद्र संवाददाता,भागलपुर. शहर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. नतीजतन शहर की 12 फीट की सड़क घट कर आठ फीट हो गयी है. इसके अलावा लोगों के द्वारा गलत ढंग से सड़क पर गाड़ी लगाना है. अतिक्रमण से लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल पाती है. तिलकामांझी चौक पर सड़क को ही लोग धंधा करने के लिए अतिक्रमण कर रखा है. यहां सड़क पर ही सब्जी, फल, पान, चाय की दुकान मिल जायेंगी. अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित थाना व जिला प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. अतिक्रमण की सबसे खराब स्थिति स्टेशन चौक, लोहिया पुल आदि जगहों की है. अतिक्रमण के कारण शहर में जाम लगना आम बात है.