याद किये गये शिल्पी नंदलाल बोस

फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरकला केंद्र की ओर से बुधवार को कला केंद्र परिसर में शिल्पी नंदलाल बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्रवीर व नीशू ने सितार वादन कर सांस्कृतिक माहौल बना दिया. विधान पार्षद डॉ एनके यादव, सुनील जैन, चित्रकार हेमंत, राहुल, दीपक, चंद्रमोहन, संजीव कुमार दीपू, प्राचार्य राम लखन सिंह गुरुजी, तृप्ति, निशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 12:02 AM

फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरकला केंद्र की ओर से बुधवार को कला केंद्र परिसर में शिल्पी नंदलाल बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. प्रवीर व नीशू ने सितार वादन कर सांस्कृतिक माहौल बना दिया. विधान पार्षद डॉ एनके यादव, सुनील जैन, चित्रकार हेमंत, राहुल, दीपक, चंद्रमोहन, संजीव कुमार दीपू, प्राचार्य राम लखन सिंह गुरुजी, तृप्ति, निशु आदि ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया. साहित्य सफर की ओर से प्रगति शिक्षण संस्थान में चित्रकार नंदलाल बोस की जयंती पर संगोष्ठी हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार ने की. संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि देश के इस महान चित्रकार का जन्म अंगक्षेत्र के इसी मुंगेर में हुआ था. मौके पर गौतम अंजाना, रंजन, सुबोध मंडल, अर्जुन प्रसाद, महेंद्र, राजप्रेम, पंकज गुप्ता, दामोदर महतो, रजनीश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version