सफाई कर्मियों की हड़ताल टूटी
भागलपुर: अस्थायी सफाई कर्मियों और नगर निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के बीच बुधवार को वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गयी. वार्ता में नगर आयुक्त ने सफाईकर्मी के बकाया भुगतान का आश्वासन दिया और सरकार के मुताबिक आउट सोर्सिग कंपनी लाने की बात कही. अस्थायी सफाई कर्मियों ने आम लोगों की परेशानी […]
भागलपुर: अस्थायी सफाई कर्मियों और नगर निगम के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के बीच बुधवार को वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गयी. वार्ता में नगर आयुक्त ने सफाईकर्मी के बकाया भुगतान का आश्वासन दिया और सरकार के मुताबिक आउट सोर्सिग कंपनी लाने की बात कही. अस्थायी सफाई कर्मियों ने आम लोगों की परेशानी को देखते हुए हड़ताल को वापस ले लिया.
अस्थायी सफाईकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल गणपत हरि, चंदन हरि, ललन, कारू, शैलेंद्र से नगर आयुक्त की वार्ता हुई. सफाईकर्मियों ने इस वार्ता को असंतोषजनक बताया. गणपत ने बताया नगर आयुक्त ने ही सभी वैसे सफाईकर्मी जो 10 वर्षो से निगम में कार्यरत हैं, अनुकंपा आश्रित हैं, उन्हें स्थायी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब अपनी बात से मुकर रहे हैं. चंदन हरि ने बताया जनहित को ध्यान में रखते हुए हड़ताल वापस ले रहे हैं. निजी कंपनी आने के बाद वह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे. सुबह दस बजे ही हड़ताली कर्मचारी निगम परिसर में जमा हो गये थे. करीब सौ की संख्या में महिला व पुरुष कर्मचारी परिसर के अंदर आ कर नारेबाजी कर रहे थे.
इस दौरान जब नगर आयुक्त कार्यालय आये तो हड़ताली कर्मियों के पांच सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया. आयुक्त व नगर सचिव के साथ अन्य विभागों के अधिकारी व हड़ताली कर्मियों से डेढ़ घंटे तक कार्यालय के बाहर वार्ता की गयी. नगर आयुक्त ने बताया कि गुरुवार से सफाई कर्मी पूर्व की तरह काम करेंगे. निजीकरण का विरोध करना है तो वह करें पर किसी एक निगम के लिए अलग नियम तो नहीं बनेगा. कर्मियों की बकाया राशि का भुगतान दो दिनों के अंदर कर दिया जायेगा.