प्रतिनिधि, कहलगांव भैना पुल से ओवरलोड और 12-16 चक्का वाले ट्रकों का परिचालन जारी है. इसे रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात नहीं किया गया है. वाहनों के बेतरतीब व नियम विरुद्ध परिचालन के कारण हर रोज पुल पर बनाये गये डिवाइडर टूट रहे हैं. वन वे परिचालन के लिए गुरुवार को एनएच के जेइ सुधीर कुमार सिंह की मौजूदगी में पुल के दोनों छोर पर लोहे के पोल गाड़े गये. गुरुवार को पुलिस ने ओवरलोड 12 चक्का वाले ट्रक को पकड़ा और धर्मकांटा पर उसका वजन कराया गया. ट्रक पर 42.8 टन भार लदा था. यही नहीं 10 चक्का वाले ट्रकों पर भी निर्धारित 25 टन से ज्यादा माल लदा होता है. डायवर्सन निर्माण के लिए संवेदक ने किया स्थल का निरीक्षण भैना पुल के बगल में 56 लाख की लागत से डायवर्सन बनाने का काम रांची के बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. बाबा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर पवन यादव व संवेदक के इंजीनियर ने स्थल निरीक्षण किया. पवन यादव ने बताया कि एक-दो दिन में डायवर्सन का काम शुरू हो जायेगा. एनएच की जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ी बना रखी है, जिन्हें हटाने की जरूरत होगी. एनएच के अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार से डायवर्सन का काम शुरू हो जायेगा.
वनवे परिचालन के लिए गाड़ा गया लोहे का पोल
प्रतिनिधि, कहलगांव भैना पुल से ओवरलोड और 12-16 चक्का वाले ट्रकों का परिचालन जारी है. इसे रोकने के लिए पुलिस बल भी तैनात नहीं किया गया है. वाहनों के बेतरतीब व नियम विरुद्ध परिचालन के कारण हर रोज पुल पर बनाये गये डिवाइडर टूट रहे हैं. वन वे परिचालन के लिए गुरुवार को एनएच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement