बाजार का 80 फीसदी कारोबार प्रभावित

– बैंक हड़ताल को लेकर व्यवसायियों व व्यवसायी प्रतिनिधि ने दी प्रतिक्रियासंवाददाता, भागलपुर बैंक में हड़ताल होने से ग्राहक बैंक व एटीएम से पैसे की निकासी नहीं कर सके. हड़ताल के कारण बाजार में 80 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा. बाजार में रौनक नहीं के बराबर थी. जहां ग्राहक खरीदारी नहीं कर सके, वहीं कारोबारी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:02 PM

– बैंक हड़ताल को लेकर व्यवसायियों व व्यवसायी प्रतिनिधि ने दी प्रतिक्रियासंवाददाता, भागलपुर बैंक में हड़ताल होने से ग्राहक बैंक व एटीएम से पैसे की निकासी नहीं कर सके. हड़ताल के कारण बाजार में 80 फीसदी कारोबार प्रभावित रहा. बाजार में रौनक नहीं के बराबर थी. जहां ग्राहक खरीदारी नहीं कर सके, वहीं कारोबारी अपने महाजन से अपना माल नहीं छुड़ा सके. बार-बार बैंक में हड़ताल से व्यापारी व लोगों को परेशानी होती है. कर्मचारियों को अन्य तरीके से विरोध करना चाहिए. जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, महासचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्सबैंक बंद होने से कारोबारियों को उल्टे एक दिन का ब्याज बिना कमाई के देना पड़ा है. महाजन से माल नहीं छुड़ा पाये. रामगोपाल पोद्दार, अध्यक्ष, रेडिमेड एवं होजियरी एसोसिएशन बैंक बंदी के कारण सारा लेन-देन बंद रहा. व्यापार ठप हो गया. बाजार में कैश का फ्लो घट गया.सुनील जैन, कपड़ा कारोबारी हड़ताल से सीधा असर बाजार पर पड़ा. व्यापार का आधार ही बैंक है. न पेमेंट कर पाये, न दुकानदारी हुई.अभिषेक जोशी, कपड़ा कारोबारीबैंक में हड़ताल से बाजार में सन्नाटा रहा. इक्का-दुक्का छोटे ग्राहक ही खरीदारी कर पाये.विजय साह, कार्यकारी सचिव, जिला स्वर्णकार संघबैंक हड़ताल का बाजार पर सीधे प्रभाव पड़ता है. एटीएम भी बंद था. कारोबार प्रभावित हुआ. श्रवण बाजोरिया, पूर्व अध्यक्ष, टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स

Next Article

Exit mobile version