प्रेमविवाह बनी गलफांस

भागलपुर: प्रेम विवाह करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी. मैं अपने माता-पिता की बातों को नजर अंदाज करता रहा. भागलपुर से भाग कर टाटा में शादी कर ली. दो बच्चों के जन्म के बाद पत्नी ने दो-दो बार जहर खा लिया. अगर वह तीसरी बार जहर खा ले और मर जाये, तो मेरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

भागलपुर: प्रेम विवाह करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी. मैं अपने माता-पिता की बातों को नजर अंदाज करता रहा. भागलपुर से भाग कर टाटा में शादी कर ली. दो बच्चों के जन्म के बाद पत्नी ने दो-दो बार जहर खा लिया. अगर वह तीसरी बार जहर खा ले और मर जाये, तो मेरी जिंदगी बरबाद हो जायेगी.

उक्त बातें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बरारी पुलिस के समक्ष एक व्यक्ति ने कही. 25 अप्रैल को बबरगंज थाना क्षेत्र के हसनगंज के सोने लाल शर्मा के पुत्र प्रीतम शर्मा की पत्नी प्रिया को अस्पताल में भरती कराया गया था. उसने जहर खा लिया था.

प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने तीन साल पहले टाटा में जहर खा लिया था. लड़की की बड़ी बहन ने उसे समय से अस्पताल पहुंचा कर बचाया था. प्रिया ने आखिर जहर क्यों खाया यह बात न तो उसका पति बता पा रहा है और न ही प्रिया. प्रिया ने कहा कि उसने अपनी मरजी से जहर खाया था. वह जिंदगी से ऊब चुकी है.

Next Article

Exit mobile version