बॉल बैडमिंटन के सीनियर टीम का चयन

वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहादुरपुर मैदान में गुरुवार को जिला टीम का चयन किया गया. यह आयोजन छह से आठ दिसंबर तक होना है. पुरुष टीम में राहुल कुमार, मो महताब, गौतम कुमार, निर्मल कुमार, उत्तम कुमार, रोशन कुमार, रवि कुमार, छोटू कुमार, रवि प्रकाश, प्रभाकर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुरबिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहादुरपुर मैदान में गुरुवार को जिला टीम का चयन किया गया. यह आयोजन छह से आठ दिसंबर तक होना है. पुरुष टीम में राहुल कुमार, मो महताब, गौतम कुमार, निर्मल कुमार, उत्तम कुमार, रोशन कुमार, रवि कुमार, छोटू कुमार, रवि प्रकाश, प्रभाकर, रोहित, पंकज, सुमन, प्रीतम, शिवम व निरंजन का चयन किया गया. महिला टीम में स्नेहलता, गुडि़या, मनीषा, दरखशा, फरजाना, साहिना आफताब, सुमन कुमारी, शालू, नूतन, पार्वती, सपना, शिवानी, काजल, उषा, स्वाति, नाहित अख्तर का चयन किया गया. चयनकर्ता में प्रीतम कुमार, विपिन कुमार और विशाल कुमार थे. मौके पर भागलपुर जिला बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक सिंह व सचिव अमर कुमार आहुजा चयन के दौरान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version