बिजली चोरी के मामले में नौ पर प्राथमिकी
भागलपुर: विद्युत इंजीनियरों ने मंगलवार को ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. सुल्तानगंज, खरीक, सबौर व लोदीपुर थाना क्षेत्र के आठ लोगों को टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ में लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता […]
भागलपुर: विद्युत इंजीनियरों ने मंगलवार को ग्रामीण इलाके में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. सुल्तानगंज, खरीक, सबौर व लोदीपुर थाना क्षेत्र के आठ लोगों को टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया.
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. साथ में लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
विद्युत कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) सदन प्रसाद ने बताया कि सुल्तानगंज के पुरानी मोतीचक निवासी नरसिंग मंडल, मनमौजी मंडल, श्रीकांत शर्मा, खरीक के अंबो गांव निवासी राजेंद्र मंडल, मुकेश कुमार मंडल, महेश मंडल, सबौर के फरका निवासी गौतम मंडल एवं लोदीपुर के समरसपुर निवासी सुरेश प्रसाद मंडल को बिजली चोरी करते पाया गया और उन पर जुर्माना लगाया गया व प्राथमिकी दर्ज की गयी दूसरी ओर तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता अनंत कुमार ने तिलकामांझी निवासी तीन भाई भुनेश्वर पांडेय, हरेराम पांडेय व राजेश्वर पांडेय पर बिजली चोरी करने के आरोप में आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.