जले ट्रांसफारमर बदले जायेंगे, खुला टेंडर
भागलपुर: भागलपुर व बांका जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाइ)के विद्युतीकृत बीपीएल गांवों का टोला व कस्बा में जले ट्रांसफारमर बदले जायेंगे. विद्युत अंचल कार्यालय, भागलपुर में आरजीजीवीवाइ के जले सैकड़ों ट्रांसफारमर की बदली को लेकर सोमवार को टेंडर खुला. इसमें पांच संवेदकों ने भाग लिया. 65 व 100 केवीए का लगेगा ट्रांसफारमर […]
भागलपुर: भागलपुर व बांका जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाइ)के विद्युतीकृत बीपीएल गांवों का टोला व कस्बा में जले ट्रांसफारमर बदले जायेंगे. विद्युत अंचल कार्यालय, भागलपुर में आरजीजीवीवाइ के जले सैकड़ों ट्रांसफारमर की बदली को लेकर सोमवार को टेंडर खुला. इसमें पांच संवेदकों ने भाग लिया.
65 व 100 केवीए का लगेगा ट्रांसफारमर : अधिकारियों ने बताया कि जिस बीपीएल गांवों में 16 व 25 केवीए का ट्रांसफारमर जला है. वहां 65 व 100 केवीए का ट्रांसफारमर लगेगा ताकि एपीएल परिवार को भी विद्युत कनेक्शन मिल सके.