सफियाबाद ओपी व जमालपुर थाना के बीच स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर की घटनानोजल मैन से छीना रुपयों से भरा बैगवारदात के बाद जमालपुर की ओर भागे अपराधीदहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग भीप्रतिनिधि, जमालपुरबेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सरेशाम पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये लूट लिये. सफियाबाद ओपी और जमालपुर थाना के बीच स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर घटना को अंजाम देकर अपराधी मोटर साइकिल से जमालपुर की ओर भाग निकलने में सफल रहे. घटना की सूचना पाते ही एसपी वरुण कुमार सिन्हा तथा एएसपी संजय कुमार सिंह तत्काल पेट्रोल पंप पहुंचे और घटना का जायजा लिया. मुंगेर की ओर से आये थे अपराधीश्रीराम पेट्रोल पंप पर नोजल मैन पंकज, सन्नी और जीतेंद्र अपने कार्य में लगे हुए थे. इसी दौरान मुंगेर की ओर से दो मोटर साइकिल पर सवार नकाबपोश वहां पहुंचे. अपराधियों ने नोजल मैन से बैग छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. चर्चा है कि लूटकांड में तीन मोटर साइकिल सवार शामिल थे. दो मोटर साइकिल सवारों ने घटना को अंजाम दिया है. पेट्रोल पंप के तीन में से दो नोजल मैन के बैग से रुपये लूट कर जमालपुर की ओर भाग निकले हैं. पुलिस को इस संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हासिल हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संजय कुमार सिंह, एएसपी
BREAKING NEWS
पेट्रोल पंप से 80 हजार की लूट
सफियाबाद ओपी व जमालपुर थाना के बीच स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप पर की घटनानोजल मैन से छीना रुपयों से भरा बैगवारदात के बाद जमालपुर की ओर भागे अपराधीदहशत फैलाने के लिए की हवाई फायरिंग भीप्रतिनिधि, जमालपुरबेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सरेशाम पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये लूट लिये. सफियाबाद ओपी और जमालपुर थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement