बढ़ेंगे करीब 59 हजार वोटर

भागलपुर : मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावा-आपत्ति जमा कराने की अवधि समाप्त हो गयी है. एक दिसंबर तक ही सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए प्रपत्र जमा किये जा सकते थे. एक जनवरी 2015 को आधार तिथि मान कर पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2015 को होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:29 AM
भागलपुर : मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावा-आपत्ति जमा कराने की अवधि समाप्त हो गयी है. एक दिसंबर तक ही सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए प्रपत्र जमा किये जा सकते थे. एक जनवरी 2015 को आधार तिथि मान कर पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2015 को होगा और इस दौरान अब कोई भी दावा-आपत्ति नहीं लिये जायेंगे. मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के लिए एक नवंबर को सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था.
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुनरीक्षण के दौरान करीब 74931 लोगों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया है. इसी प्रकार नाम हटाने के लिए करीब 16218 व नाम या अन्य संशोधन के लिए 29832 वोटरों ने फॉर्म जमा किये हैं. इसके अलावा करीब 2305 लोगों ने अपना बूथ बदलने को लेकर निर्धारित प्रपत्र जमा किया है. इस हिसाब से यदि जमा किये गये सभी प्रपत्र सही पाये जाते हैं तो 15 जनवरी को प्रकाशित जिला की मतदाता सूची में करीब 58713 वोटरों की संख्या बढ़ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version