कल से बढ़ेगी कनकनी
भागलपुर : अधिकतम तापमान में अचानक गिरावट से ठंड जानलेवा होने लगी है. गुरुवार का दिन अब तक का सबसे अधिक ठंडवाला दिन रहा. भागलपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत ठंड से हो गयी.इसके साथ ही जिले में ठंड से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है. बुधवार देर शाम से ही सड़कों […]
भागलपुर : अधिकतम तापमान में अचानक गिरावट से ठंड जानलेवा होने लगी है. गुरुवार का दिन अब तक का सबसे अधिक ठंडवाला दिन रहा. भागलपुर स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत ठंड से हो गयी.इसके साथ ही जिले में ठंड से मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है.
बुधवार देर शाम से ही सड़कों व गलियों में गहरी धुंध छा गयी थी.
अचानक ठंड बढ़ जाने से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गुरुवार को यह गिर कर अधिकतम 19.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक छह दिसंबर से कनकनी और बढ़ जायेगी. अधिकतम तापमान में यदि वर्ष 2014 के जनवरी फरवरी माह की स्थिति छोड़ दें, तो गत आठ महीने में गुरुवार को तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गयी.