घने कोहरे व ठंड से जनजीवन प्रभावित
सन्हौला. घने कोहरे के साथ बढ़ रही ठंड से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड के कारण लोग घरों से नहीं निकलना चाहते हैं. कोहरे के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. पूरे दिन कोहरे छाये रहने से वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में […]
सन्हौला. घने कोहरे के साथ बढ़ रही ठंड से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड के कारण लोग घरों से नहीं निकलना चाहते हैं. कोहरे के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही है. पूरे दिन कोहरे छाये रहने से वाहनों को लाइट जला कर चलना पड़ा. छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. सन्हौला बाजार में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने की मांग लोग कर रहे हैंं. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने कहा कि ठंड बढ़ने पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज सन्हौला. सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर खिरीडांर गांव स्थित जख बाबा स्थान के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल ननोखर निवासी मुनिलाल मंडल उर्फ मुन्ना के बयान पर सन्हौला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी अभय कुमार उर्फ अम्मो मंडल पटना में भरती है. मोटरसाइकिल सवार घोघा के कोदवार गांव निवासी नंदलाल मंडल के पुत्र कारू मंडल को आरोपी बनाया गया है. उस पर तेजी और लापरवाही से बाइक चला कर मोटरसाइकिल में ठोकर मारने का आरोप है.