पेंशनर दिवस समारोह 17 से
वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिला पेंशनर समाज के जिला सचिव कपिलदेव राय ने बताया कि जिला में पेंशनर दिवस समारोह की शुरुआत नवगछिया अनुमंडल शाखा से होगी. वहां 17 दिसंबर को […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार पेंशनर समाज की जिला शाखा की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिला पेंशनर समाज के जिला सचिव कपिलदेव राय ने बताया कि जिला में पेंशनर दिवस समारोह की शुरुआत नवगछिया अनुमंडल शाखा से होगी. वहां 17 दिसंबर को समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसके अगले दिन 18 दिसंबर को जिला शाखा भागलपुर में पेंशनर दिवस को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इसके अलावा सनोखर हाट शाखा में 20 दिसंबर, मिरजानहाट शाखा में 21, नाथनगर शाखा में 25, कृषि विश्वविद्यालय शाखा में 26, सुलतानगंज शाखा में 27, सबौर शाखा में 28, शाहकुंड शाखा में 29, गोराडीह शाखा में 30, कहलगांव अनुमंडल शाखा में 31 दिसंबर व नगरपारा शाखा में एक जनवरी 2015 को पेंशनर दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिला सचिव ने बताया कि शेष शाखाओं के लिए तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.