261 नवविवाहिताओं को मिलेगी कन्या विवाह की राशि
सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र की 261 नवविवाहिताओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि इसी सप्ताह चेक का वितरण किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चेक बुक के अभाव में चेक वितरण की तिथि निर्धारित नहीं हो पायी है. सभी चयनित लाभुकों को […]
सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र की 261 नवविवाहिताओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि इसी सप्ताह चेक का वितरण किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चेक बुक के अभाव में चेक वितरण की तिथि निर्धारित नहीं हो पायी है. सभी चयनित लाभुकों को अपना-अपना क्षेत्र के बैंक में अपने नाम से खाता खोलना अति आवश्यक है.माघी मेला की तैयारी शुरू, हुई बंदोबस्ती सन्हौला. सन्हौला में अगले साल 19 जनवरी से आयोजित होने वाले माघी मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. अंचल द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार माघी मेला की बंदोबस्ती की गयी. 11,701 रुपये में मेला बंदोबस्ती अनुज झा के नाम हुई. मेला कमेटी द्वारा सन्हौला बाजार में बैठक हुई, जिसमें कहा गया कि मेला को सफल बनाने में कमेटी व पुलिस प्रशासन सहयोग करेंगे. बैठक में सीओ उदय शंकर मेला, मेला समिति के सदस्य कैलाश अग्रवाल व ग्रामीण मौजूद थे.