14 साल में अधिकतम तापमान रिकार्ड स्तर तक गिरा
-अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस- 2001 से 2014 तक में 5 दिसंबर तक कभी भी अधिकतम तापमान का पारा इतना नहीं गिरा प्रतिनिधिसबौर : वर्ष 2001 से 2014 के अब तक दिसंबर के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान में इतनी गिरावट कभी भी दर्ज नहीं की गयी थी. शुक्रवार को […]
-अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस- 2001 से 2014 तक में 5 दिसंबर तक कभी भी अधिकतम तापमान का पारा इतना नहीं गिरा प्रतिनिधिसबौर : वर्ष 2001 से 2014 के अब तक दिसंबर के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान में इतनी गिरावट कभी भी दर्ज नहीं की गयी थी. शुक्रवार को ठंड का कहर कायम रहा. अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह से ही कोहरा छाया रहा. सड़कों पर बहुत ही कम संख्या में वाहन चल रहे थे. स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई. ठंड का कहर और कोहरा दिन भर कायम था. शाम ढलने के साथ कनकनी बढ़ गयी. इस वजह से बाजार की अधिकतर दुकानें जल्द बंद हो गयी. सरकारी कार्यालयों में भी बहुत गहमागहमी नहीं थी. रात में भागलपुर स्टेशन चौक के पास रिक्शा चालक व ऑटो चालक अलाव जला कर बैठे थे. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्द्रता 98 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 1.9 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को भी हल्के बादल व कोहरा छाये रहेंगे. रविवार को हल्की धूप निकल सकती है. उन्होंने बताया कि 14 साल के दौरान दिसंबर के पहले सप्ताह में पहली बार अधिकतम तापमान गिर कर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके पहले 21 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान नहीं आया था. यदि एक सप्ताह तक इसी प्रकार कोहरा व ठंड रही तो इस समय खेतों में लगे आलू, गोभी व टमाटर फसल को क्षति पहुंच सकती है.