सेंट टेरेसा के कार्यक्रम में शामिल होंगे स्पीकर

भागलपुर: शहर के संत टेरेसा स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को स्कूल में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया जायेगा. वर्ष 1989 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में शुरू होनेवाले स्कूल के इस समारोह में जुबली ब्लॉक का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर बिहार विधानसभा के स्पीकर उदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:39 AM

भागलपुर: शहर के संत टेरेसा स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को स्कूल में सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन किया जायेगा. वर्ष 1989 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में शुरू होनेवाले स्कूल के इस समारोह में जुबली ब्लॉक का उद्घाटन होगा. इस अवसर पर बिहार विधानसभा के स्पीकर उदय नारायण चौधरी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.

समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के डीजी(प्रशिक्षण) पीएन राय होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि कमिश्नर आरएल चोंगथू, जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसएसपी विवेक कुमार होंगे. अन्य अतिथियों के रूप में भागलपुर नगर निगम के मेयर दीपक भुवानियां व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर होंगे.

मालूम हो कि 25 वर्ष पूर्व मदर ग्रेसिया के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय के रूप में इसकी स्थापना के समय 130 बच्चे नामांकित थे, जबकि वर्तमान में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक 4,500 छात्र-छात्रएं अध्ययनरत हैं. पठन-पाठन व प्रबंधन के लिए 145 शिक्षक व शिक्षकेतर सदस्य कार्यरत हैं. विद्यालय की वर्तमान प्राचार्या सिस्टर स्कॉलास्टिका ने बताया कि वर्ष 2001 में स्कूल को आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता मिली है. स्कूल अध्यक्ष सिस्टर अर्पिता ने बताया कि स्कूल के बच्चे देश-दुनिया में समाज का नाम रोशन कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version